आज के दौर में लगभग हर युवा सोशल मीडिया पर सक्रिय है। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, गूगल के अलावा तमाम वेबसाइट्स आदि ने युवाओं ही नहीं बल्कि पूरे समाज में अपनी गहरी पैठ बना ली है। युवाओं से लेकर बड़ी उम्र वाले तक सोशल मीडिया के दीवाने हो चुके हैं। नेता, अभिनेता, अधिकारी, तमाम सरकारी और निजी कंपनियों के सोशल मीडिया पर पेज और अकाउंट हैं। इनके जरिये वे अपनी रोजमर्रा की गतिविधियां, अपना प्रचार, अपने विभाग की उपलब्धियां और अपने प्रमोशनल कंटेंट आम लोगों तक पहुंचाते हैं। इसका परिणाम यह हुआ है कि सोशल मीडिया एक्सपर्ट यानि विशेषज्ञों की मांग भी बहुत तेजी से बड़ी है। सोशल मीडिया प्रोफेशनल्स की जरूरत सभी को पड़ने लगी है। इस फील्ड में जॉब के ढेरों मौके भी उपलब्ध हो गए हैं। ऐसे में जिसने सोशल मीडिया की बारीकियों को अच्छे से जान लिया, उसके लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया के क्षेत्र में कहाँ-कहाँ और कौन-कौन सी जॉब्स के मौके हैं, इसके बारे में बात करें उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि सोशल मीडिया कैसे इतने कम समय में दुनिया भर में छा गया। दरअसल सोशल मीडिया ऐसा प...
The Maharishi University of Information Technology (MUIT) was established under MUIT Uttar Pradesh Act No. 31 of 2001 Notification no 573 dated 06 October, 2001. The University Main Campus is at Sitapur Road, Lucknow, Uttar Pradesh. The University is reputed to disseminate quality education. His Holiness Maharishi Mahesh Yogi Ji was the First Chancellor of the University. MUIT has been recognized and included in the list of Universities, maintained by the UGC under section 2 (f) of the UGC Act,