27 अगस्त से शुरू हुए एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होने जा रहा है, भारतीय क्रिकेट फैंस हर हाल में भारत को पाकिस्तान पर जीत हासिल करते हुए देखना चाहते हैं, इस मैच से एक दिन पहले इंडिया टीवी के एक शो में क्रिकेट फैंस का उत्साह भी देखने को मिला, जहां पर महर्षि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने भी प्रतिभाग किया, इस मौके पर स्पेशल गेस्ट और एक्सपर्ट के रूप में क्रिकेटर आर पी सिंह मौजूद रहे साथ ही शो का संचालन फेमस एंकर समीप राजगुरु ने किया, इस शो के दौरान बनारस से लाइव जुड़े भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जीत के लिए प्रार्थना की । इस कार्यक्रम की समाप्ति पर महर्षि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का उत्साह देखते ही बन रहा था ।
Maharishi Law School is organizing an ESSAY WRITING COMPETITION on 12th AUGUST, 2022 on the given topic: * ENVISIONING INDIA @2050 (In English) * 2050 में सपनों का भारत (In Hindi) The following rules must be followed by the participants: * Essay should be in original, it should not be copied from anywhere. * Must be in docx/pdf format only and words limit 1500 words only. * All entries will be checked for plagiarism. It must be below 15% . * Language for the essay may either be in English or Hindi. * Essay should be of a single author. Co-authorship is not allowed. * There will be award for winner and runner up. * Entry must be sent through email to shritu.anand@muit.in by 12th Aug, 2022, 5 P.M. * Winner shall get cash award of Rs. 1000/- and for Runner up 800/- with certificate. * Participation Certificate shall be given to all participants.
Comments
Post a Comment