Maharishi Law School (Maharishi University of Information Technology) is organizing Poster Making Competition to mark ‘World Environment Day’, on 4th June 2022 at MOOT COURT from 11:00 AM to 1:00 PM.
दिनांक 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस २०२२ के उपलक्ष्य में , महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एक साहित्यिक कार्यक्रम " नवांकुर साहित्य संगम 2022 " आयोजित किया जा रहा है | इस आयोजन में तीन प्रकार की साहित्यिक गतिविधियों के आयोजन की प्रस्तावना है - वाद विवाद प्रतियोगिता , पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता और आशु भाषण प्रतियोगिता | कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में उच्च स्तर की साहित्यिक चेतना और समाज के प्रति एक समावेशी संवाद विकसित करना है|
Comments
Post a Comment