Mr. Harshit Kiran, a student of BBA LLB, Maharishi Law School, has authored a book titled 'Legal Research and Methodology' published by #MyLawman which was appreciated by Hon'ble Chancellor (MUIT), Sh. Ajay Prakash Shrivastava. On this occasion all the dignitaries of the University were also present.
दिनांक 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस २०२२ के उपलक्ष्य में , महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एक साहित्यिक कार्यक्रम " नवांकुर साहित्य संगम 2022 " आयोजित किया जा रहा है | इस आयोजन में तीन प्रकार की साहित्यिक गतिविधियों के आयोजन की प्रस्तावना है - वाद विवाद प्रतियोगिता , पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता और आशु भाषण प्रतियोगिता | कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में उच्च स्तर की साहित्यिक चेतना और समाज के प्रति एक समावेशी संवाद विकसित करना है|
Comments
Post a Comment