Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मोबाइल जर्नलिज्म

उभरता हुआ नया प्रोफेशन: मोबाइल जर्नलिज़्म

  इंटरनेट की आसान पहुंच और हर हाथ में स्मार्ट मोबाइल फोन के कारण जर्नलिज्म के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि के चलते  मोबाइल जर्नलिज्म  की मांग बढ़ रही है। इसकी वजह से वर्तमान में पत्रकारिता की एक नई विधा मोबाइल जर्नलिज़्म तेजी के साथ देश में उभर रही है। आज मोबाइल रिपोर्टर की मांग बहुत ज्यादा हो गई है। इसी के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में  मोबाइल जर्नलिज़्म  के नाम से एक नया आयाम जुड़ गया। इसमें अपार संभावनाएं भी हैं। मोबाइल एक ऐसा उपकरण है जिसकी उपयोगिता के बारे में एक आम आदमी ही नहीं, बल्कि पूरी तरह शिक्षित  लोग भी कम ही जानते हैं। इसके बावजूद मोबाइल एक ऐसा उपकरण बन चुका है जिसकी उपयोगिता अनेक हैं। उसी में से एक  मोबाइल जर्नलिज़्म  वर्तमान में पत्रकारिता प्रोफेशन की एक उभरती हुई नई विधा है। मोबाइल जर्नलिज़्म के लिए जरूरी साज और सामान हो, उसका बेहतर उपयोग करना आता हो यानि तकनीकी कौशल, तकनीकी, और उपकरण की समझ होनी जरूरी है। इसकी खास वजह है, प्रिंट मीडिया, चैनल, डिजिटल मीडिया या सोशल मीडिया आदि सभी को बिल्कुल नई व तत्काल घटी घटनाओं से दर्शकों को अवगत कराने मे...